बोकारो, मई 28 -- बोकारो, प्रतिनिधि। चास रवींद्र भवन के हुए बंदोबस्ती की शेष राशि तय समय पर जमा नहीं किए जाने से मेसर्स शिप्रा इंटरप्राईजेज के प्रोपराइटर की परेशानी बढ़ सकती है। इंटरप्राईजेज के प्रोपराइटर को बीते 21 मई तक शेष राशि 5 लाख 17 हजार 500 रुपए जमा करने के लिए निवर्तमान उपायुक्त सह जिला परिषद के मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी के आदेश पर जिला परिषद द्वारा अंतिम स्मार पत्र जारी किया था। तय तिथि 21 मई के आठ दिन बाद भी इंटरप्राइजेज के प्रोपराइटर मनोज राय ने शेष राशि जमा नहीं की। अब देखना है कि नए उपायुक्त मेसर्स शिप्रा इंटरप्राईजेज के प्रोपराइटर के खिलाफ क्या करवाए का आदेश देते हैं। बताया जाता है कि 20 मार्च को भी मनोज राय ने निवर्तमान उपायुक्त से एक माह का समय मांगा गया था। उसके अनुसार 25 अप्रैल तक शेष राशि जमा किया जाना था। यानी लगभग साढ...