रुडकी, जुलाई 18 -- कोतवाली क्षेत्र के एक गांव निवासी महिला ने एक आरोपी पर घर में घुसकर डरा धमकाकर दुष्कर्म करने का आरोप लगाया है। पीड़िता का कहना है कि आरोपी के खिलाफ उत्पीड़न करने का एक शिकायत पत्र मंगलौर थाने में दिया था। जिसके बाद रात को आरोपी ने बंदूक दिखाकर उसके साथ दुष्कर्म किया। आरोपी जान से मारने की धमकी देकर मौके से फरार हो गया। इंस्पेक्टर शांति कुमार गंगवार ने बताया कि पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी हुई हैं। पीड़िता के बयान दर्ज किए गए हैं। मेडिकल जांच की रिपोर्ट आने के बाद मामले में सख्त कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...