बहराइच, सितम्बर 9 -- नवाबगंज, संवाददाता। लूट के इरादे से गांव में घुसे बदमाशों से ग्रामीणों का संघर्ष हो गया। बदमाशों को ग्रामीणों ने घेर लिया। इस पर उन्होंने हवाई फायर किए। नाकेबंदी में दो बदमाश पकड़े गए दो भागने में सफल हुए। दोनों की पिटाई करके ग्रामीणों ने मरणासन्न कर दिया। दो युवक भी घायल हुए हैं। पुलिस के हवाले किया है। बदमाशों को अस्पताल भेजा गया है। नवाबगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत राम नगर सेमरा के मजरा गंगापुरवा में सोमवारकी बदमाश बदमाशों ने धावा बोल दिया। बदमाश गंगापुरवा गांव निवासी हनुमान के पिछवाड़े बदमाश चोरी की योजना बना रहे थे । हनुमान पेशाब करने के लिए उठा तो उसको कुछ सुगबुगाहट महसूस हुई। उसने टार्च जलाकर देखा तो बदमाश खड़े दिखाई दिए। उसने शोर मचाना शुरू कर दिया गांव के ग्रामीण जाग गए और आस पास के लोकई गांव, बंवहरि...