मुजफ्फर नगर, मई 22 -- मोरना में एक युवक का बंदूक के साथ फोटो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस ने तत्काल संज्ञान लेते हुए युवक को हिरासत में लेकर जांच शुरू कर दी है। साथ ही बंदूक के लाइसेंस के निरस्तीकरण की प्रकिया शुरू कर दी। हालांकि हिन्दुस्तान वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है। प्रभारी निरीक्षक ओमप्रकाश सिंह ने बताया कि बुधवार को कस्बा मोरना में एक युवक का बंदूक हाथ में लेकर फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा था। इसके बाद पुलिस ने जांच पड़ताल की तो युवक की पहचान मोरना निवासी अहमद के रूप में की गई। पुलिस ने अहमद को हिरासत में लेकर पूछताछ की, जिसमें उसने काफी समय पहले फोटो लेना बताया। फोटो में जो बंदूक दिखाई दे रही है, वह मोरना निवासी जल सिंह की थी। जिनका काफी समय पहले निधन हो चुका है और उनकी बंदूक पुलिस थाने में ही जमा है। युवक के व...