रामगढ़, जुलाई 16 -- पतरातू, निज प्रतिनिधि। विस्थापित और प्रभावितों को बिना रोजगार दिए हुए बंदूक के नोक पर पीवीयूएनएल प्रबंधन छाई डैम में चहारदीवारी करवा रही है। यह सरासर गलत है। उक्त बातें मंगलवार को जयनगर पंचायत भवन परिसर में आयोजित ग्रामीणों की बैठक में पार्षद राजाराम प्रजापति ने कही। उन्होंने आगे कहा कि कुछ महत्वपूर्ण रामगढ़ डीसी के यहां सांसद, विधायक की उपस्थिति में बैठक हुई थी। जिसमें कहा गया था कि विस्थापित और प्रभावितों को योग्यता के अनुसार रोजगार से जोड़ा जाएगा। किंतु बिना बहाली किए हुए छाई डैम में काम शुरू कर दिया गया है। विस्थापित और प्रभावित परिवार को रोजगार नहीं दिया जाना पीवीयूएनएल का रवैया ठीक नहीं है। यदि पीवीयूएनएल का यही रवैया रहा तो चार गांव के ग्रामीण जिनकी जमीन छाई डैम में गई है। वे सभी मिलकर पीवीयूएनएल के इस कार्य प्र...