लोहरदगा, जून 29 -- लोहरदगा, संवाददाता। लोहरदगा भंडरा में लगे रथ यात्रा मेला देख कर लौटने क्रम में कुम्हारिया अंबा टोली के पास मोबाइल गाड़ी एवं पैसा लूटने का प्रयास करने के दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। ग्रामीणों के सहयोग से रात में ही अपराधियों की गिरफ्तारी हुई। पेशरार थाना क्षेत्र के चंदलगी गांव निवासी मणिपाल उरांव ने प्राथमिक करायी है। मणिपाल उरांव ने पुलिस को बताया कि वह भंडरा से रथयात्रा मेला देखकर रात को कुम्हारिया खारुमाटू गांव अपने दोस्त अजय उरांव एवं सोनम उरांव के साथ रात लगभग नौ बजे लौट रहा था। इसी क्रम में अपराधियों ने इन तीनों को ओवरटेक करके कुम्हारिया स्कूल के पास रोक कर हथियार के बल पर मोबाइल, मोटरसाइकिल एवं पैसा लूटने का प्रयास किया। तीनों के साथ मारपीट भी की गई। विरोध करने और शोर मचाने पर ग्रामीणों ने वहां पर पह...