मुंगेर, अगस्त 1 -- - रक्षा मंत्री के आश्वासन से उत्साहित बंदूक विनिर्माताओं ने विधायक के सहयोग के प्रति जताया आभार मुंगेर, निज संवाददाता । किला परिसर स्थित बंदूक कारखाना को रक्षा निर्माण नीति के तहत विकसित करने के लिए वांछित सहयोग प्रदान करने की बात केन्द्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कही है। केन्द्रीय रक्षा मंत्री ने इस संबंध में बिहार सरकार के उद्योग मंत्री नीतीश मिश्रा को पत्र भेजा है, जिसमें मुंगेर बंदूक कारखाना को विकसित करने का आश्वासन देते हुए जांच कराने की बात कही है। केन्द्रीय रक्षा मंत्री के इस आश्वासन से मुंगेर बंदूक कारखाना में बंदूक निर्माण में जुटे 37 लाइसेंसी बंदूक विनिर्माण कंपनी के प्रतिनिधियों ने परिसदन में मुंगेर विधायक प्रणव कुमार से मुलाकात कर आभार जताया। दरअसल विधायक प्रणव कुमार ने बंदूक कारखाना का जायजा लेने के बा...