लातेहार, दिसम्बर 26 -- मनिका, प्रतिनिधि। प्रखंड क्षेत्र के बंदुआ गांव स्थित प्राचीन देव स्थल में चारदीवारी निर्माण कार्य शुरू होने से ग्रामीणों में खुशी का माहौल है। कल्याण विभाग द्वारा कराए जा रहे इस कार्य से वर्षों पुरानी मांग पूरी हो रही है। ग्रामीणों का कहना है कि चारदीवारी के अभाव में मवेशियों का प्रवेश और असामाजिक गतिविधियों की समस्या रहती थी, जो अब समाप्त होगी। ग्रामीणों ने बताया कि देव स्थल गांव की आस्था और संस्कृति का प्रतीक है। चारदीवारी बनने से इसकी सुरक्षा सुनिश्चित होगी और श्रद्धालु निश्चिंत होकर पूजा-अर्चना कर सकेंगे। ग्राम प्रधान व मुखिया अनिता देवी ने कल्याण विभाग के प्रति आभार जताते हुए इसे सांस्कृतिक विरासत संरक्षण की दिशा में महत्वपूर्ण कदम बताया। विभागीय कनीय अभियंता शलिम अंसारी ने कार्यों का निरीक्षण कर लाभुक समितियों...