सीवान, जुलाई 10 -- सीवान, निज प्रतिनिधि। मतदाता गहन पुनरीक्षण पर रोक लगाने की मांग को लेकर बुधवार को इंडिया गठबंधन द्वारा बिहार बंद के आह्वान किया गया था। इस दौरान स्थानीय जंक्शन से गुजरने वाली सभी ट्रेनें सुचारू रूप से संचालित की जाती रही लेकिन अन्य दिनों की तुलना में जंक्शन पर आने-जाने वाले यात्रियों की संख्या काफी कम रही। वहीं, दूसरी तरफ किसी भी अनहोनी से निपटने के लिए आरपीएफ व जीआरपी संयुक्त रूप से तैयार रही। सीवान कचहरी हाल्ट, अमलोरी सरसर, जीरादेई, मैरवा, पचरूखी, दरौंदा व महाराजगंज स्टेशन पर भी पर्याप्त मात्रा में बल सदस्यों की तैनाती की गयी थी। गनीमत रहा कि इस प्रदर्शनकारी जंक्शन परिसर तक नहीं पहुंचे और इसका ट्रेनों के परिचालन पर किसी तरह का असर नहीं पड़ा। वहीं, दूसरी तरफ पूरे दिन आरपीएफ व जीआरपी सतर्क रही। जंक्शन से होकर गुजरने वाल...