कानपुर, अक्टूबर 23 -- कानपुर देहात,संवाददाता। यम द्वितीया के मौके पर गुरूवार को जेल में निरुद्ध भाइयों को रोचना करने के लिए बड़ी संख्या में महिलाएं सुबह से ही जेल गेट पर पहुंच गईं। हाथों में रोचना और मिठाई लेकर बहनों ने कतार में खड़े होकर अपनी बारी का इंतजार किया। मुलाकात के दौरान जेल में बंद भाइयों को रोचना करते समय बहनों की आंखें नम हो गई। इस मौके पर बहनों ने भाइयों से अपराध से दूर रहने का वचन लिया। मुलाकात के दौरान भाईयो के भी आंसू छलक आए। दीपावली के बाद भइया दूज पर माती जेल में निरुद्ध भाइयों को रोचना के लिए बड़ी संख्या में महिलाओं ने परिजनों व बच्चों के साथ सुबह से जेल गेट पर डेरा जमा लिया था। इससे जेल गेट पर मेले जैसा नजारा रहा। घंटों लाइन में लगकर इंतजार के बाद मुलाकात की बारी आई। जेल के अंदर बंदियों की बहनों से मुलाकात शुरू हुई। बहनो...