बेगुसराय, जनवरी 28 -- बेगूसराय, निज प्रतिनिधि। वीरपुर थाना के मल्लहडीह निवासी विधवा मंजू देवी ने मंगलवार को डीएम को आवेदन देकर मंडलकारा में बंद अपने बीमार पुत्र से मिलने की गुहार लगायी है। डीएम को दिये गये आवेदन में पीड़िता ने कहा है कि वह मंगलवार को जेलगेट पर पहुंची। उनके साथ उनके अधिवक्ता भी मौजूद थे। लेकिन जेल प्रशासन ने कहा कि ऑनलाइन नाम जबतक नहीं आता है तबतक मुलाकात कराना संभव नहीं है। पीड़िता का आरोप है कि वह दो तीन माह से लगातार बीमार पुत्र से मिलने के लिए ऑनलाइन करा रही हूं। लेकिन हर बार किसी न किसी बहाना बनाकर उनके पुत्र से मिलने से वंचित किया जा रहा है। कभी मुलाकाती सूची में नाम भी आता है तो बिना ठोस कारण बताये उनके पुत्र से मिलने से वंचित किया जाना प्राकृतिक सिद्धांत न्याय के खिलाफ है। उन्होंने डीएम से अपने बीमार बेटे को मिलाने...