देवरिया, जून 6 -- देवरिया, निज संवाददाता। दीवानी न्यायालय में पेशी पर आए पाक्सो एक्ट के बंदी के फरार होने के मामले में लापरवाही सामने आने के बाद हेड कांस्टेबल श्रीकृष्ण राम को एसपी विक्रांत वीर ने शुक्रवार को निलंबित कर दिया। यह कार्रवाई एसपी ने सीओ सिटी की रिपोर्ट आने के बाद की है। अब पूरे प्रकरण की जांच एएसपी अरविंद कुमार वर्मा करेंगे। कुशीनगर जनपद के हाटा कोतवाली के ग्राम गांधी नगर निवासी शिवा बांसफोर अपनी रिश्तेदारी की एक किशोरी का महुआडीह थाना क्षेत्र से बहला-फुसलाकर 8 अप्रैल को अपहरण कर लिया था। इस मामले में महुआडीह पुलिस पाक्सो एक्ट के तहत केस दर्ज कर दो मई को शिवा पुत्र राजेंद्र बांसफोर को जेल भेजी थी। गुरुवार को उसकी डीएनए टेस्ट के लिए न्यायालय में पेशी थी, हेड कांस्टेबल उसे दीवानी न्यायालय के हवालात से लेकर न्यायालय पहुंचा और पे...