हमीरपुर, दिसम्बर 16 -- हमीरपुर, संवाददाता। 19 अक्टूबर से लापता चल रहे भाजपा नेता प्रीतम सिंह की बंदी प्रत्यक्षीकरण याचिका का मंगलवार को हाईकोर्ट में निस्तारण हो गया। पुलिस ने प्रीतम को लापता होने के 55वें दिन लखनऊ से बरामद किया था। हाईकोर्ट के आदेश के बाद उन्हें उनके परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया है। उधर, मंगलवार की सुबर उन्हें स्थानीय वृद्धाश्रम से कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच हाईकोर्ट ले जाया गया था। इससे पूर्व उनका स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। एसपी डॉ दीक्षा शर्मा ने बताया कि प्रीतम सिंह के भाई वीर सिंह ने 28 अक्टूबर को हाईकोर्ट में बंदी प्रत्यक्षीकरण की याचिका दायर की थी। जिस पर लगातार सुनवाई हो रही थी। पुलिस की टीमें प्रीतम सिंह की तलाश में थीं। 12 दिसंबर को उन्हें लखनऊ से बरामद किया गया था। सीजेएम कोर्ट के आदेश पर दो दिन वृद्धाश्रम म...