भभुआ, मई 23 -- एडीजे द्वितीय के न्यायालय में उपस्थापन के दौरान बंदी ने दिया आवेदन कोर्ट ने सीएस की देखरेख में बंदी का इलाज कराने का दिया आदेश (पेज तीन) भभुआ,हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। मंडल कारा के बंदी घनश्याम तिवारी के साथ मारपीट कर घायल किए जाने का मामला प्रकाश में आया है। उक्त मामले में एडीजे द्वितीय अजीत कुमार मिश्रा के न्यायालय में शुक्रवार को उपस्थापन के दौरान बंदी घनश्याम ने आवेदन दिया है। आवेदन के आधार पर कोर्ट ने सीएस की देखरेख में बंदी का इलाज कराने का आदेश दिया है। कोर्ट के आदेश पर मारपीट में घायल बंदी घनश्याम तिवारी का इलाज सदर अस्पताल के इमरजेंसी डॉ. विनय कुमार तिवारी द्वारा किया गया। सदर अस्पताल में मेडिकल जांच के बाद बंदी को पुन: जेल भेजा गया। कोर्ट ने एक प्रतिलिपि जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव सुमन सौरभ को भी भेजा गया है। ...