सीतापुर, मई 23 -- सीतापुर, संवाददाता। जिला कारागार में बंद एक विचाराधीन बंदी के पास से मोबाइल फोन और चार्जर बरामद हुआ। जेल अधीक्षक की तहरीर पर कोतवाली पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया। खैराबाद थाना क्षेत्र का रहने वाला चिन्नू उर्फ शिवांश एएसजे-3 न्यायालय में पेशी के लिए गया था। पेशी से लौटने के बाद जिला कारागार के गेट और पाकशाला गेट पर बंदी की तलाशी ली गई। इस दौरान उसके झोले में सिलकर छिपाया गया मोबाइल फोन और चार्जर मिला। जेल कर्मियों ने गहन तलाशी में इसे बरामद किया। जेल अधीक्षक सुरेश कुमार ने मामले की जानकारी के बाद कोतवाली पुलिस को घटना की जानकारी दी। सूचना पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने बंदी चिन्नू के खिलाफ जेल अधीक्षक की तहरीर पर कारागार अधिनियम की धारा 43 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। जेल अधीक्षक सुरेश कुमार ने बताया कि सुरक्षा व्यवस्था को और...