गाज़ियाबाद, अक्टूबर 19 -- गाजियाबाद, वरिष्ठ संवाददाता। फर्जी मार्कशीट मामले में डासना जेल में बंद मोनाड यूनिवर्सिटी के चेयरमैन विंजेंद्र सिंह हुड्डा को जेल से भगाने की कोशिश करने वाले सिपाहियों के दो साथियों को गिरफ्तार किया गया। इनमें से एक आरोपी विजेंद्र सिंह का रिश्तेदार है। उसी ने दोनों सिपाहियों संग मिलकर विजेंद्र को भगाने की साजिश रची थी। एसीपी कविनगर सूर्यबली मौर्य का कहना है कि चार अक्तूबर को पुलिस लाइन के गणना कार्यालय में तैनात सिपाही सचिन और राहुल धोखाधड़ी के मामले में बंद विजेंद्र सिंह हुड्डा को लेने डासना जेल पहुंचे थे। उन्होंने विजेंद्र सिंह को नोएडा कोर्ट में पेश करने के लिए ले जाने की बात कही, लेकिन सिपाहियों पर शक होने के चलते जेल प्रशासन ने विजेंद्र सिंह को सिपाहियों के हवाले करने के बजाए पुलिस आयुक्त को सूचना दे दी थी। ...