खगडि़या, जुलाई 15 -- खगड़िया । विधि संवाददाता जिले के मानसी थाना क्षेत्र अन्तर्गत धर्मचक गंाव के वार्ड 6 निवासी बंदी रौशन कुमार को मंडल कारा खगड़िया में तैनात पुलिसगण द्वारा गत 8 जुलाई को बुरी तरह से से मारपीट मामले में कोर्ट ने जेल अधीक्षक से स्पष्टीकरण मंागा है। उल्लेखनीय है कि घटना में बीतो यादव के पुत्र बंदी रौशन कुमार का सिर एवं ललाट फट गया। इस आशय का आवदेन जख्मी बंदी का भाई कारेलाल यादव ने जिला विधिक सेवा प्राधिकार खगड़िया के सचिव को दिया। उक्त आवदेन को सचिव ने विशेष न्यायाधीश उत्पाद द्वितीय प्रभाकर झा के न्यायालय में उचित सुनवाई एवं कार्रवाई के लिए अग्रसारित कर दिया गया। जख्मी बंदी का इलाज सदर अस्पताल खगड़िया में चल रहा है। न्यायाधीश प्रभाकर झा ने मंडल कारा अधीक्षक खगड़िया से स्पष्टीकरण मांगा है कि उक्त घटित घटना की तथा जख्मी बंदी का इल...