सीवान, अगस्त 3 -- सीवान, निज प्रतिनिधि। स्थानीय मंडल कारा के एक बंदी की शनिवार को संदेहास्पद स्थिति में मौत हो गयी। मृत बंदी मुफस्सिल थाना क्षेत्र के मोहद्दीपुर निवासी स्व. असलम का 19 वर्षीय पुत्र बिहारी है। इस घटना की जानकारी जैसे ही परिजन को हुई कि सभी सदर अस्पताल पहुंच गए। देखते ही देखते अस्पताल परिसर में काफी संख्या में ग्रामीण इकठ्ठा हो गए और प्रदर्शन शुरू कर दिए। ग्रामीणों ने शव को सदर अस्पताल के मुख्य गेट के सामने सड़क पर रखकर हत्या करने का आरोप लगाते हुए मंडल कारा प्रबंधन के खिलाफ कार्रवाई की मांग करने लगे। काफी देर बाद मौके पर पहुंची पुलिस परिजन को समझा-बुझाकर मामले को शांत कराया और अग्रिम कार्रवाई शुरू की गयी। बताया गया कि बिहारी को पुलिस द्वारा गिरफ्तार करने के बाद मंडलकारा भेजा गया था। इधर, शनिवार की सुबह इसे संदेहास्पद स्थिति...