छपरा, अगस्त 25 -- मशरक, एक संवाददाता। मशरक-छपरा मुख्य पथ एस एच 90 हनुमानगंज गांव के पास रविवार की देर रात तक अवरुद्ध कर मुख्य पथ सहित एस एच 73 एन एच 227 ए पर आवागमन घंटों बाधित रखा गया। इसे लेकर मशरक पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर 15 नामजद व 60 से 70 लोगों को प्राथमिकी अभियुक्त बनाया है। थानाध्यक्ष रणधीर कुमार द्वारा दर्ज कराई गई प्राथमिकी में कहा गया है कि हनुमानगंज कतालपुर गांव के शंभू राउत पिता स्व दशई राउत मशरक थाना कांड संख्या 209/25 में प्राथमिकी अभियुक्त था । अवैध शराब मामले में नामजद शम्भू राउत को 20 अगस्त को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था। उसकी मौत रविवार को हो गई । इससे अक्रोशित परिजनों व ग्रामीणों ने शव सड़क पर रख आवागमन बाधित कर दिया। वरीय पदाधिकारी को सूचना देकर दंडाधिकारी के साथ मौके पर पहुंची पुलिस के साथ गाली गलौज व नारेबाजी शुरू ...