शामली, अप्रैल 17 -- स्मैक बरामदगी के मामले में मुजफ्फरनगर जेल में बंद आरोपी की मौत के मामले मानवाधिकार आयोग में शिकायत के बाद मजिस्ट्रियल जांच बैठ गई है। जांच के लिए एसडीएम कैराना को नामित किया गया है। शीघ्र ही एसडीएम जांच प्रारंभ करेंगे। कैराना कोतवाली पुलिस ने गत 17 फरवरी को गोगवान बाईपास के निकट से क्षेत्र के गांव गोगवान निवासी अरशद उर्फ काला (45 वर्ष) को गिरफ्तार किया था, जिसके कब्जे से 13 ग्राम अवैध स्मैक बरामद हुई थी। पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध मुकदमा दर्ज करते हुए उसे कोर्ट में पेश किया था। जहां से उसे न्यायिक अभिरक्षा में मुजफ्फरनगर जेल भेज दिया था। इसके बाद जेल में आरोपी की हालत बिगड़ गई थी और उसे जिला अस्पताल ले जाया गया था। लेकिन, हालत में कोई सुधार नहीं होने पर मेरठ रेफर कर दिया था। जहां 25 फरवरी को अरशद उर्फ काला की उपचार के द...