लखनऊ, दिसम्बर 27 -- सीतापुर के ध्यानार्थ- -परिजन उच्च अधिकाारियों से शिकायत कर मामले की जांच की मांग करेंगे -आशियाना पुलिस ने 16 दिसम्बर को हिरासत में लिया, 19 को भेजा जेल लखनऊ, कार्यालय संवाददाता जिला कारागार के 28 वर्षीय बंदी मिथुन ने शुक्रवार रात केजीएमयू ट्रामा पहुंचने से पहले की दम तोड़ दिया। बंदी के परिजनों ने आशियाना पुलिस पर पीटने का आरोप लगाया है। बहन व भाईयों का कहना है कि शरीर पर चोट के निशान थे। पुलिस ने 17 दिसम्बर को मिथुन को पकड़ा और 19 दिसम्बर को जेल भेजा। परिजनों का कहना है कि मिथुन को कई बीमारी नहीं थी। वो उच्च अधिकारियों से शिकायत कर मामले की जांच की मांग करेंगे। उधर, जेल प्रशासन का कहना है कि दाखिले के दौरान मेडिकल में बंदी के शरीर पर चोट के निशान थे। आशियाना पुलिस ने सीतापुर के रामकोट निवासी मिथुन को चोरी के मामले में ...