मऊ, नवम्बर 27 -- मऊ , संवाददाता। जिला कारागार में चोरी के मामले में गैंगस्टर में निरुद्ध बंदी की मौत के बाद कारागार में सुरक्षा को लेकर प्रश्न खड़े हो गए हैं। जबकि गुरुवार को कारागार में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर चौकसी बढ़ा दी गई। वहीं बंदी के शव का गुरुवार को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया। परिजन शव लेकर गाजीपुर के लिए रवाना हो गए। मृत बंदी के पिता ने बेटे की मौत को संदिग्ध बताते हुए पूरे प्रकरण की उच्च स्तरीय जांच की मांग किया है। उधर पुलिस टीम पोस्टमार्टम रिपोर्ट और सीसी कैमरे के फुटेज से मामले की गहनता के साथ जांच-पड़ताल में जुटी हुई है। बताते चलें कि गाजीपुर जिले के विक्रमपुर थाना सैदपुर निवासी 25 वर्षीय अजीत रावत उर्फ मोहित पुत्र अशोक रावत चोरी के मामले में गैंगस्टर के तहत जिला कारागार में निरुद्ध था। नित्य की भांति बुधवार ...