लखनऊ, जून 5 -- जिला जेल के बंदी ओपेन जिम में कसरत कर शारीरिक और मानसिक रूप से सेहतमंद बनेंगे। सकारात्मक सोच विकसित होगी। कारागार मंत्री दारा सिंह चौहान ने गुरुवार को विश्व पर्यावरण दिवस पर जिला जेल में आम का पौधा लगाया और ओपेन जिम का उदघाटन किया। मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के 'फिट इंडिया' मूवमेंन्ट की भावना के अनुरूप सूबे की सभी जेलों पर ओपन जिम स्थापित किये जा रहे हैं। यह पहल बंदियों के शारीरिक एवं मानसिक स्वास्थ्य के लिए फायदेमंद साबित होगी। जेल अधीक्षक ब्रजेन्द्र सिंह जेल में 200 अलग-अलग प्रजाति के 200 पौधे लगाए जाएंगे। इस मौके पर डीजी कारागार पीसी मीना, डीआईजी मुख्यालय रामधनी, जेलर ऋत्विक प्रियदर्शी, सुरेंद्र मोहन सिंह, डिप्टी जेलर कुंवर वीरेंद्र विक्रम सिंह आदि मौजूद रहे। होमगार्ड मंत्री की पौधे लगाकर पर्यावरण संरक्ष...