सहरसा, दिसम्बर 31 -- सहरसा, नगर संवाददाता। मंडल कारा सहरसा में बंद विचाराधीन बंदी सुनील साह आत्महत्या मामले में जेल प्रशासन के द्वारा कार्रवाई की गई है।जिसमें जेलर, एक उच्च कक्षपाल, दो गृहरक्षक व एक बीएमपी जवान के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।सहरसा मंडल काराधीक्षक निरंजन कुमार पंडित ने बताया कि बंदी आत्महत्या मामले में उपाधीक्षक (जेलर) एक उच्च कक्षपाल, दो गृहरक्षक व एक बीएमपी जवान के खिलाफ कार्रवाई करने को लेकर अनुशंसा किया गया है।बीते रविवार को पास्को एक्ट के तहत गिरफ्तार होकर बीते मार्च महीने से मंडल कारा सहरसा में बंद विचाराधीन बंदी बिहरा थाना क्षेत्र के बारा लालगंज निवासी सुनील साह ने दोपहर थाली को मोड़ उसका हथियार बना कर गला रेत कर आत्महत्या कर लिया था।मंडल कारा अधीक्षक ने बताया कि बंदी आत्महत्या मामले में देर से देखने के कारण खिलाफ कार्र...