रामगढ़, जून 5 -- कुजू, निज प्रतिनिधि। आदिवासी बचाओ मोर्चा ने बुधवार को कुजू नयामोड़ फोरलेन को करीब दो घंटे से अधिक समय तक जाम करते हुए सरकार से सिरमटोली फ्लाईओवर रैंप बनाने का विरोध जताया। साथ ही अन्य कई मांगों समेत आदिवासी अस्मिता बचाने की मांग का पुरजोर समर्थन किया। जबकि आंदोलनकारियों की मांगों में आदिवासी सरना न्यास बोर्ड का गठन, पेसा कानून को हूबहु लागू करने, आदिवासियों की धार्मिक जमीन पर रोक लगाने के लिए टास्क फोर्स बनाने आदि मांगें की गई। कुजू में सड़क जाम आंदोलन का नेतृत्व आदिवासी जन परिषद केंद्रीय महासचिव प्रकाश मुंडा ने किया। इस दौरान बंद समर्थक सरना झंडा लेकर सड़क पर उतरे थे। कुजू नयामोड़ फोरलेन चौराहा जाम होने से दोनों लेन पर यात्री समेत मालवाहक वाहनों की लंबी कतार लग गई। जाम में फंसे वाहनों के जहां -तहां बेतरतीब खड़े होने से न...