लखनऊ, अक्टूबर 9 -- लखनऊ, प्रमुख संवाददाता सभी जिलों में बंदीगृहों में महिलाएं भी शुक्रवार को करवा चौथ का पर्व अपने पतियों की उपस्थिति में पारंपरिक रूप से मनाएंगी। उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग की ओर से सभी जिलों के डीएम को पत्र भेजा गया है कि वह अपने-अपने जिलों में स्थित बंदीगृहों में करवा चौथ के आयोजन की व्यवस्था करें। सभी महिला बंदीगृहों में आवासित महिलाएं अपने पतियों की उपस्थिति में और पुरुष बंदीगृहों में बंद पुरुषों की पत्नियों को बुला कर यह पर्व मनाया जाएगा। उप्र राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष डॉ. बबिता सिंह चौहान ने बताया कि यह निर्णय उप्र राज्य महिला आयोग (संशोधन) अधिनियम -2013 की धारा-9 के अंतर्गत आयोग के निर्धारित कार्यों के क्रम में लिया गया है। जिससे यह सुनिश्चित किया जा सके कि महिला बंदियों को भी अपने भावनात्मक और पारिवारिक अधिका...