बदायूं, फरवरी 15 -- मेरे प्यार की उम्र हो इतनी सनम, तेरे प्यार से शुरू तेरे प्यार पर खत्म। फिल्म वारिश में लता मंगेशकर और मनमोहन सिंह द्वारा गाए इस गीत की पंक्तियों को साकार कर रहें है प्रेमी युगल। जिन्होंने वैलेंटाइन डे पर बंदिशों की दीवार लांघकर अपने प्यार का इजहार किया। इस दौरान प्रेमी युगलों ने रेस्टोरेंट व ढाबों पर पहुंचकर मनपसंद व्यजनों का स्वाद लिया। प्रेमी जोड़ों ने इस दिन को खास बनाने के लिए एक दूसरे को गुलाब व उपहार देकर अपनेपन का अहसास कराया। वैलेंटाइन वीक के चलते गुलाब और उपहारों की मांग काफी बनी रही। गुलाब 50 रुपये तक का बिका। प्रेमी युगलों ने एक दूसरे के लिए देने को सबसे ज्यादा गुलाब ही खरीदा। नव दंपतियों ने भी वैलेंटाइन डे पर प्यार का इजहार करने के साथ ही होटल-ढाबों पर पहुंचकर मनपसंद व्यजनों का लुत्फ लिया। ग्रीटिंग कार्ड, प...