बोकारो, अक्टूबर 5 -- चंद्रपुरा, प्रतिनिधि। चंद्रपुरा थाना क्षेत्र अंतर्गत नर्रा पंचायत के गोठवार टांड़ स्थित तालाब में शुक्रवार को बंदियो पंचायत के कोरकोटा निवासी बद्रीनाथ महतो के पुत्र धर्मनाथ महतो (करीब चालीस वर्ष) की मौत हो गई, तालाब से शव बरामद किया गया। मुखिया निरंजन महतो एंव झामुमो के वरीय नेता दशरथ महतो ने बताया की गोठवार टांड़ स्थित स्थानीय ग्रामीणों ने सूचना दिया की स्थानीय तालाब में एक व्यक्ति का शव दिख रहा है जिसकी पहचान बंदियो कर ली गई। घटना की सूचना स्थानीय पुलिस को दे दी गयी। चंद्रपुरा पुलिस घटना स्थल पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए डीवीसी हॉस्पिटल की मर्चेरी में रखवा दिया है। थाना प्रभारी अजय कुमार सिंह ने बताया कि तालाब में डूबने की सूचना मिली। सूचना मिलते ही तत्काल पुलिस घटना स्थल पहुंचकर शव को अपने क...