आजमगढ़, अक्टूबर 11 -- यूपी के आजमगढ़ से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। जहां बंदियों ने जेल अधीक्षक के खाते से फर्जीवाड़ा कर 30 लाख से अधिक की रकम साफ कर दी। जेल प्रशासन की तरफ से इस मामले में सिधारी थाने में चार लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। वहीं, क्षेत्र में ये चर्चा का विषय बना हुआ है। जिला कारागार के अधीक्षक के नाम से जेल प्रशासन का केनरा बैंक में खाता है। इस खाते में बंदियों की मजदूरी समेत अन्य खर्च शासन की तरफ से भेजा जाता है। फर्जीवाड़ा कर इस खाते से 30 लाख से अधिक रुपये निकाल लिए गए हैं। जेल प्रशासन की तरफ से सिधारी थाने में दर्ज कराई गई रिपोर्ट में बताया गया है कि 20 मई 2024 को बंदी रामजीत जेल से छूटा था। इसके कुछ दिनों बाद एक अन्य बंदी शिवशंकर भी जेल से छूटा। दोनों बैंक से चेकबुक चुरा ले गए थे। इसके बाद फर्जी...