रामपुर, फरवरी 22 -- जिला कारागार में कैदियों ने शुक्रवार को महाकुंभ स्नान किया। इस दौरान हर-हर गंगे, जय त्रिवेणी के उद्घोष से पूरा कारागार परिसर गूंज उठा। जिला जेल में मौजूदा समय में करीब 850 बंदी निरुद्ध हैं। प्रयागराज महाकुंभ में करोड़ों श्रद्धालु आस्था की डुबकी लगा चुके हैं। वहीं, बड़ी संख्या में लोग स्नान की योजना बना रहे हैं। जेल में बंद लोगों को इसका अवसर नहीं मिल रहा था। इसको लेकर शासन ने जेलों में निरुद्ध बंदियों को पवित्र जल से स्नान कराने की व्यवस्था की। जिसके बाद जेल प्रशासन ने प्रयागराज से जल मंगवाया। प्रयागराज से लाए गए जल को हौद में लाकर डाला गया। इसके अलावा कुंड में गुलाब के फूलों की पंखुड़ियां भी डाली गई। स्नान करने से पहले बंदियों के साथ जेल प्रशासन ने पूजा-पाठ किया। 265 बंदियों ने किया स्नान रामपुर। जिला कारागार में प्रयागर...