धनबाद, फरवरी 7 -- धनबाद, मुख्य संवाददाता धनबाद जेल प्रशासन ने यूपी के गैंगस्टर अमन सिंह की सनसनीखेज हत्या से भी सीख नहीं ली। धनबाद मंडल कारा में एक बार फिर से मोबाइल घनघना रहे हैं। बंदी धड़ल्ले से जेल के वार्ड और सेल में मोबाइल पर बातचीत कर रहे हैं। जेल में बैठ कर बाहर की दुनिया से न सिर्फ बंदी संपर्क में रह रहे बल्कि जेल से अपराध की योजना बनायी जा रही है और उसे अंजाम भी दिलाया जा रहा है। कुख्यात प्रिंस खान का गुर्गा वासेपुर मदीना नगर नीचे मुहल्ला निवासी आजाद ने जेल में मोबाइल के खेल से पर्दा उठाया है। आजाद ने पुलिस को बताया कि जेल के अंदर मेराज और आजाद उर्फ सोनू यादव मोबाइल चलाते हैं। इन दोनों मोबाइल नंबरों से प्रिंस खान के भाई बंटी खान और गोडविन खान भी बातचीत करते हैं। इसी नंबर से दोनों भाई आजाद से संपर्क में थे और चासनाला रेलवे साइडिंग...