लोहरदगा, जून 12 -- लोहरदगा, संवाददाता।बैंक ऑफ इंडिया ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान लोहरदगा द्वारा जिला प्रशासन के सहयोग से मंडल कारा के बंदियों के लिए आयोजित 30 दिवसीय टेलरिंग ट्रेनिंग का बुधवार को समापन हुआ। इस अवसर पर लोहरदगा अनुमंडल अधिकारी सह मण्डल कारा अधीक्षक लोहरदगा अमित कुमार, एलडीएम नितिन किशोर, डीपीएम संजय गुप्ता, कारापाल सुबोध कुमार, निदेशक आरसेटी सुरेश भगत ने सभी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र दिया। इस प्रशिक्षण में महिला, पुरूष के वस्त्र निर्माण के अलावा उद्यमी दक्षता, बैंकिंग, जोखिम, समय प्रबंधन, समस्या समाधान, बाजार प्रबंधन के अलावा विभिन्न व्यवसायिक खेलों से एक सफल उद्यमी बनने की जानकारी दी गई। कारा अधीक्षक ने कहा कि इस प्रशिक्षण का उद्देश्य विचाराधीन बंदियों का कौशल विकास कर उन्हें आत्मनिर्भर बनाना है। ताकि कारा से निक...