मुजफ्फर नगर, अगस्त 14 -- जिला कारागार में मुख्य चिकित्सा अधिकारी सुनील तेवतिया ने नशा मुक्त भारत अभियान के तहत बंदियों को शपथ दिलाते हुए नशे से दूर रहने का आह्वान किया। आधार शिला ग्रामोत्थान सेवा संस्थान के सौजन्य से जिला कारागार में आयोजित कार्यक्रम में सीएमओ सुनील तेवतिया ने कहा कि नशा एक अपराध ही नहीं बल्कि सामाजिक बुराई भी है। इससे एक व्यक्ति नहीं अपितु पूरा परिवार प्रभावित होता है। इसलिए हमें नशे से दूर रहना चाहिए। इस अवसर पर जेल अधीक्षक अभिषेक चौधरी ने कहा कि नशा मुक्त भारत तभी बन सकता है, जब हम स्वयं दृढ विश्वास के साथ यह ठान लें कि नशा नहीं करना है। संस्था के पदाधिकारियों तथा जिला जेल प्रशासन से जेलर नीरज श्रीवास्तव, जेल चिकित्साधिकारी डा. परितोष मुद्गल शर्मा, डिप्टी जेलर दीपक सिंह, हेमराज सिंह, अंकित कुमार व यशकेन्द्र यादव तथा अन...