मुजफ्फरपुर, जून 21 -- मुजफ्फरपुर, हिप्र। शहीद खुदीराम बोस केंद्रीय कारा में नशीले पदार्थों के सेवन से होने वाले हानिकारक प्रभावों को लेकर बंदियों के बीच शनिवार को जागरूकता कार्यक्रम हुआ। इसमें जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव जयश्री कुमारी ने नशीले पदार्थों के सेवन से होने वाले हानिकारक प्रभावों की जानकारी दी। उन्होंने बंदियों से नशीले पदार्थों के सेवन से अलग रहने की अपील की। उन्होंने कारा स्थित लीगल एड क्लीनिक का भी निरीक्षण किया। मौके पर पैनल अधिवक्ता सोनम कुमारी, श्याम चौधरी, बालमुकुंद, पारा लीगल वालेंटियर वंदना कुमारी व रामबाबू ठाकुर भी थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...