सहरसा, दिसम्बर 11 -- सहरसा, नगर संवाददाता बिहार राज्य मानवाधिकार आयोग एवं गृह (कारा) विभाग के निदेशानुसार जिला विधिक सेवा प्राधिकार, सहरसा एवं कारा प्रशासन द्वारा मंडल कारा, सहरसा में 10 दिसम्बर बुधवार को विश्व मानवाधिकार दिवस की सफलतापूर्वक भव्य आयोजन किया गया।जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में डीएलएसए सचिव संजय कुमार सरोज के द्वारा बंदियों को उनके मानवाधिकारों के बारे में जानकारी दी गई।विशिष्ट अतिथि यातायात पुलिस उपाधीक्षक ओम प्रकाश द्वारा बंदियों को गिरफ्तारी के समय उनके मानवाधिकारों से अवगत कराया गया।कार्यक्रम में अतिथि के रूप में अधिवक्ता शिवशंकर सिंह, विजय कुमार गुप्ता, मो जाकीर हुसैन एवं सहायक अधीक्षक ललित कुमार इत्यादि द्वारा मानवाधिकारों के प्रति बंदियों को जागरूक किया गया। वहीं कार्यक्रम के दौरान विभिन्न बंदियों ने अपनी प्रतिभाओं का ...