भभुआ, दिसम्बर 10 -- पेज तीन की खबर बंदियों को उनके अधिकारों की कानुनी जानकारी दे किया गया जागरुक मानवाधिकार दिवस पर विधिक जागरूकता कार्यक्रम का विस्तृत आयोजन मंडल कारा में मानवाधिकार दिवस के अवसर पर बंदियों के लिए मानवाधिकारों एवं विधिक जागरूकता पर वृहद कार्यक्रम किया गया भभुआ,हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। अंतर्राष्ट्रीय मानवाधिकार दिवस के अवसर पर, बिहार मानवाधिकार आयोग और बिहार राज्य विधिक सेवा प्राधिकार के संयुक्त तत्वावधान में मंडल कारा भभुआ में बंदियों के अधिकारों के प्रति एक व्यापक विधिक जागरूकता एवं परामर्श कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य बंदियों को उनके मौलिक मानवाधिकारों तथा कानूनी सहायता प्राप्त करने के तरीकों के बारे में संवेदनशील और जागरूक बनाना था। कार्यक्रम का मंच संचालन सहायक जेल अधीक्षक पुष्पराज द्वारा सुव्...