अंबेडकर नगर, अगस्त 1 -- अम्बेडकरनगर, संवाददाता। जनपद न्यायाधीश एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अध्यक्ष रीता कौशिक के निर्देशों के अनुपालन में शुक्रवार को जिला कारागार मरैला में बंदियों को दी जाने वाली नि:शुल्क विधिक सहायता, नए कानून व बंदियों के मानवाधिकारों के सम्बन्ध में विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन हुआ। प्राधिकरण सचिव व अपर जिला जज भारतेन्दु प्रकाश गुप्ता की अध्यक्षता में आयोजित शिविर में बंदियों को जानकारी दी गई। वहीं शिविर के उपरान्त ब्रह्म कुमारी संस्था द्वारा बंदियों के साथ रक्षाबंधन का त्यौहार मनाया गया। अपर जिला जज ने विचाराधीन बंदियों को प्रभावी पैरवी करते हुए रिहा कराने के लिए चल रहे अण्डर ट्रायल रिव्यू कमेटी अभियान के बारे में जानकारी दी। कहा कि यदि बीएनएसएस-479 से सम्बंधित कोई भी विचाराधीन बंदी जो कारागार में निरुद्ध है और उसक...