कौशाम्बी, अक्टूबर 11 -- मंझनपुर, संवाददाता जिलाधिकारी मधुसूदन हुल्गी और पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार ने शनिवार को जिला कारागार का आकस्मिक निरीक्षण किया। इस दौरान दोनों अधिकारियों ने जेल की व्यवस्थाओं का गहनता से जायजा लिया। बंदियों की सुविधाओं व समस्याओं को समझने के लिए उनसे संवाद किया। दावा किया कि भीतर कुछ भी गड़बड़ नहीं मिला है। निरीक्षण के समय अधिकारियों ने जेल परिसर की स्वच्छता, सुरक्षा और बंदियों की मूलभूत सुविधाओं पर विशेष ध्यान दिया। उन्होंने जेल प्रशासन को सफाई व्यवस्था और सुदृढ़ करने, प्रतिबंधित सामग्री के प्रवेश पर कड़ाई से रोक लगाने व सुरक्षा व्यवस्था को प्रभावी बनाने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने कहा कि बंदियों के मानवाधिकारों का सम्मान करते हुए उनकी समस्याओं का त्वरित समाधान किया जाए। पुलिस अधीक्षक ने जेल परिसर ...