गोंडा, अगस्त 19 -- गोंडा, विधि संवाददाता। अपर जिला जज व जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव दानिश हसनैन ने सोमवार को मंडलीय कारागार गोंडा का निरीक्षण किया। एडीजे दानिश हसनैन ने डिफेंस काउंसिल सिस्टम के अधिवक्ताओं को सभी बैरकों में भ्रमण कर ऐसे विचाराधीन बंदियों जिनके मुकदमों की पैरवी डिफेंस सिस्टम के अधिवक्ताओं द्वारा की जा रही है उन सबकी पूरी जानकारी इकट्ठा करके उनसे संबंधित सभी विवरण राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण के पोर्टल पर अपलोड करने का निर्देश दिया। अपर जिला जज ने सभी बैरकों का निरीक्षण कर बंदियों को दी जा रही सुविधाओं का जायजा लिया। उन्होंने महिला बैरक में महिला बंदियों से मुलाकात की। महिला बंदियों के साथ रह रहे बच्चों की पढ़ाई के बारे में भी जानकारी ली। उन्होंने किचन व अस्पताल का भी निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान विधिक साक्षरता श...