देवरिया, मई 30 -- देवरिया, निज संवाददाता। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव व अपर जिला जज मनोज कुमार तिवारी ने शुक्रवार को जिला कारागार का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने बंदियों से मुलाकात की। साथ ही जेल अधिकारियों को निर्देश दिया कि बंदियों के विधिक अधिकारों का किसी भी दशा में हनन नहीं होना चाहिए। दोपहर को अपर जिला जज जेल पहुंचे। उन्होंने कारागार से संबंद्ध पराविधिक स्वयं सेवकों को कारागार लीगल क्लीनिक के प्रपत्रों को व्यवस्थित करने का निर्देश दिया। इस दौरान लघु अपराधों में बंद बंदियों तथा बुजुर्ग बंदियों के बारे में भी जानकारी ली। उन्होंने कहा कि महिला बंदियों के साथ रह रहे बच्चों के लिए दूध की पर्याप्त व्यवस्था होनी चाहिए। मानक व गुणवत्ता के तहत उन्हें भोजन दिया जाए। उन्होंने बंदियों से मुलाकात की और उनकी समस्याओं को जान...