देवरिया, सितम्बर 27 -- देवरिया, निज संवाददाता। शुक्रवार को जिला जज राम मिलन सिंह के साथ न्यायिक अधिकारी ने जिला कारागार का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान बदियों से उन्होंने मुलाकात की और समस्याओं को जानने का प्रयास किया। कुछ बंदियों ने अपनी समस्याएं बताई तो जिला जज ने उसका निस्तारण कराने का निर्देश दिया। दोपहर बाद जिला जज अपर जिला जज मनोज कुमार तिवारी, सीजेएम मंजू कुमारी, अपर जिलाधिकारी प्रशासन जैनेंद्र सिंह, एएसपी सुनील कुमार सिंह, सीएमओ डा.अनिल कुमार गुप्ता जिला कारागार पहुंचे। इस दौरान बंदियों की समस्याएं सुनी। जिसमें निश्शुल्क अधिवक्ता उपलब्ध कराने, जमानतदार उपलब्ध कराने, नियमित रूप से बंदियों के लिए दवा उपलब्ध कराने, महिला कैदियों के साथ रह रहें उनके छोटे बच्चों के लिए दूध की व्यवस्था कराने कराने का भी निर्देश दिया। जिला जज ने कहा कि वि...