कोडरमा, अप्रैल 22 -- कोडरमा संवाददाता। जिला विधिक सेवा प्राधिकार के तत्वाधान में मंडल कारा कोडरमा में जेल अदालत सह विधिक जागरूकता शिविर और बंदियों के लिए स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया l बंदियों के बीच आयोजित विधिक जागरूकता शिविर के मुख्य अतिथि प्राधिकार सचिव गौतम कुमार ने कहा कि बंदी अपने बीच से नकारात्मक सोच को हटाकर सकारात्मक सोच पैदा करें। अपराध की दुनिया से निकल कर समाज की मुख्य धारा में शामिल हों, ताकि स्वस्थ समाज के निर्माण में भागीदारी सुनिश्चित हो सके l उन्होंने बंदियों को प्ली-बार्गेनिंग की जानकारी देते हुए कहा कि इसके तहत बंदी अपना दोष स्वीकार कर अपनी सजा कम करा सकते हैं l उन्होंने भारतीय सविंधान में बंदियों के लिए प्रदत मौलिक अधिकारों को बताया l एसीजेएम मनोरंजन कुमार ने कहा कि किसी भी मामले में आधे से अधिक सजा काट चुके...