जहानाबाद, अक्टूबर 10 -- जहानाबाद, नगर संवाददाता मंडल कारा मे बंदियों के लिए एक विशेष चिकित्सा एवं मानसिक स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया। चिकित्सा शिविर में पीएचसी काको की टीम ने भाग लिया, शिविर के दौरान कुल छह बंदियों का स्वास्थ्य परीक्षण एवं मानसिक स्थिति की जांच की गई। शिविर में डॉ. रंजीत कुमार द्वारा मानसिक स्वास्थ्य से संबंधित जांच की गई तथा जिन बंदियों में मानसिक रोग या उसके लक्षण पाए गए, उन्हें उचित परामर्श और उपचार की सलाह दी गई। इस अवसर पर कारा अधीक्षक अजित कुमार, उपाधीक्षक भोला प्रसाद शर्मा, डिप्टी चीफ लीगल एड डिफेंस काउंसिल राजीव कुमार एवं असिस्टेंट लीगल एड डिफेंस काउंसिल बैद्यनाथ शरण उपस्थित रहे। सभी अधिकारियों एवं विधिक सेवा प्राधिकार के प्रतिनिधियों ने बंदियों से संवाद कर यह सुनिश्चित किया कि उन्हें आवश्यक चिकित्सीय औ...