जहानाबाद, दिसम्बर 10 -- मंडल कारा में बंदियों के अधिकारों पर हुई चर्चा काको, निज संवाददाता। अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार दिवस पर बुधवार को मंडल कारा में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता जिला पदाधिकारी अलंकृता पांडे ने की। इस मौके पर डीएम अलंकृता पांडे ने कहा कि बंदी भी हमारे समाज के ही नागरिक हैं। जब तक अपराध सिद्ध नहीं होता, वे निर्दोष माने जाते हैं, इसलिए उनके मूलभूत अधिकारों शिक्षा, स्वास्थ्य, भोजन, सम्मान और सुरक्षामें किसी प्रकार की कोई कटौती नहीं होनी चाहिए। उन्होंने कारा प्रशासन को निर्देश दिया कि प्रत्येक बंदी तक मानवाधिकारों की पहुंच सुनिश्चित की जाए और जेल के वातावरण को सुधार एवं पुनर्वास के अनुरूप बनाए रखा जाए। एसडीपीओ संजीव कुमार ने कहा कि अपराध के कारण जेल आना मानव होने के अधिकारों को समाप्त नहीं करता। बंदियों को वे स...