अंबेडकर नगर, अक्टूबर 29 -- अम्बेडकरनगर, संवाददाता। जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण चन्द्रोदय कुमार के निर्देशों के अनुपालन में मंगलवार को जेल में निरुद्ध बन्दियों को नि:शुल्क विधिक सहायता एवं बीएनएसएस 479 के सम्बन्ध में जानकारी दी गई। वहीं विशेष न्यायाधीश एसीएसटी एक्ट राम बिलास सिंह, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सचिव व एडीजे भारतेन्दु प्रकाश गुप्ता, न्यायिक मजिस्ट्रेट अंजिता सिंह चौहान व सिविल जज जूनियर डिवीजन त्वरित राजन राठी ने जेल का निरीक्षण भी किया। एडीजे ने बंदियों को उनके अधिकारों के साथ राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा संचालित नि:शुल्क विधिक सेवाओं व नए कानूनों के सम्बन्ध में विस्तारपूर्वक जानकारी दी। कहा कि यदि बीएनएसएस की धारा 479 से सम्बन्धित कोई भी विचाराधीन बन्दी जिला कारागार बन्द है तथा ऐसे बन्दी जिनकी जमानत न...