बागपत, अप्रैल 19 -- पेशी पर बागपत न्यायालय लाए गए बंदियों के दो गुटों के बीच हुए संघर्ष के मामले में मुकदमा दर्ज हो गया है। सदर हवालात के प्रभारी दरोगा ने तीनों बंदियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। इनमें एक बंदी धनौरा टीकरी, जबकि दो बंदी खेकड़ा के रहने वाले है। तीनों ही बंदी हत्या के मामले में जेल में बंद है। मुकदमा दर्ज करने के साथ ही पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। दरअसल, 17 अप्रैल की सुबह बागपत जेल से काफी बंदियों को बागपत न्यायालय लाया गया था। जहां उन्हें पेशी से पहले न्यायालय की हवालात में रखा गया था। सायं करीब साढ़े तीन बजे बंदियों के दो गुटों के बीच किसी बात को लेकर कहासुनी होने लगी। देखते ही देखते उनके बीच मारपीट होने लगी। दोनों गुटों के बंदी एक-दूसरे पर लात-घुसों से हमला बोलने लगे। जिससे हवालात में बंद अन्य बंदी डर-सहम गए। ...