आगरा, जून 22 -- अखिल विश्व गायत्री परिवार के संस्थापक संरक्षक पंडित श्रीराम शर्मा एवं माता भगवती के सूक्ष्म संरक्षण में विजन 2026 के अंतर्गत ज्योति कलश रथयात्रा भ्रमण के तीसरे दिन जिला जेल पहुंची। जिला जेल में जेलर बीके गौतम ने सपत्नीक ज्योति कलश का पूजन किया। तत्पश्चात जेल में बंदियों को ज्योति कलश और अखंड ज्योति के उद्देश्य के बारे में बताया। सभी बंदियों ने अपने जीवन में साधना ओर अपने को सुधारने का संकल्प लिया। सभी को गुरुसत्ता का युगसाहित्य ज्ञान प्रसाद दिया गया। कार्यक्रम में डिप्टी जेलर मनोज कुमार शुक्ला, डिप्टी जेलर सुनील कुमार सिंह आदि का सहयोग रहा। जिला जेल के बाद रथयात्रा वैभवपुरी, मंगलम एस्टेट, तक्षशिला कॉलोनी, सूर्यलोक कॉलोनी, विश्वासपुरम, कालिंदीपुरम, बलवंत नगर होते हुए पीपी नगर पहुंची। वहां पर दीपयज्ञ कर यात्रा ने विश्राम लिय...