कानपुर, दिसम्बर 19 -- जिला जज ने शुक्रवार को प्रशासनिक न्यायिक अफसरों के साथ माती कारागार का निरीक्षण किया। इस मौके पर उन्होंने बंदियों को सर्दी जनित बीमारियों से बचाने के लिए आवश्यक दवाइयों व उपचार की व्यवस्था सुनिश्चित कराने व गुणवत्तापूर्ण भोजन की व्यवस्था के साथ सुरक्षा इंतजाम चाक-चौबंद रखने का निर्देश दिये। साथ ही बंदियों से रुबरू होकर उनकी समस्याओं की जानकारी लेकर उनके निदान को जेल अफसरों को निर्देश दिया। जिला जज रविंद्र सिंह ने जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव/ एडीजे हिमांशू कुमार, सीजेएम रणविजय सिंह, डीएम कपिल सिंह, एसपी श्रद्धा नरेंद्र पांडेय व एडीएम प्रशासन अमित कुमार के साथ शुक्रवार को जिला जेल माती पहुंचे। यहां उन्होंने जेल में सुरक्षा इंतजामों को परखने के साथ ही कारागार की सुरक्षा को और पुख्ता करने पर जोर दिया। इस मौके पर उन...