बागपत, जनवरी 28 -- जिलाधिकारी अस्मिता लाल ने अब्दुलपुर में जिला जेल का निरीक्षण किया। बंदियों की समस्याएं सुनी। महिला बंदियों से वार्ता की। सोमवार को जिलाधिकारी अस्मिता लाल अब्दुलपुर जिला जेल पहुंची। उन्होने अस्पताल, भोजन शाला, सीसीटीवी का गहनता से निरीक्षण किया। बंदियों की समस्याएं सुनी। महिला बंदियों से उनकी दिक्कतों के बारे में जाना। जेल प्रशासन को जरूरी दिशा निर्देश दिए। बंदियों की सर्दी के चलते विशेष देखभाल की हिदायतें दी। इस दौरान एसपी अर्पित विजयवर्गीय, एसडीएम ज्योति शर्मा, जेलर शैलेष कुमार समेत अनेक अधिकारी मौजूद मिले।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...