प्रयागराज, जनवरी 27 -- प्रयागराज, विधि संवाददाता। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, प्रयागराज के सचिव शशि कुमार ने बताया कि विचाराधीन एवं सिद्ध दोष बंदियों की मौत से जुड़े तीन मामलों की जांच विशेष मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट कर रहे हैं। इन मामलों में जांच पत्रावली न्यायालय में विचाराधीन है, जिसके संबंध में आमजन से साक्ष्य और बयान आमंत्रित किए गए हैं। तीनों मौतें एसआरएन अस्पताल में हुई थीं। इनमें इन्द्रजीत उर्फ मिथुन यादव (उम्र 28 वर्ष) निवासी बंदीपट्टी, थाना सरायममरेज, नीरज मौर्या निवासी लखनपुर करन थाना नवाबगंज और सिद्धदोष बंदी दयानिधि निवासी रैपुरा चित्रकूट की मौत का मामला है। न्यायालय ने स्पष्ट किया है कि यदि कोई भी व्यक्ति इन मामलों में कुछ बताना चाहता है, कोई साक्ष्य प्रस्तुत करना चाहता है या बयान देना चाहता है, तो वह किसी भी कार्य दिवस में विश...